शब्द
शब्द ब्रहम स्वरूप हैं
शब्द शंकर का नाद है
शब्द हमेशा ढूंढतें हैं
अपने सही व सटीक अर्थ
जिससे भाव न जाये व्यर्थ
शब्द भी नहीं मरते
यर्थात की भूुमि पर खरे उतरते
जीना चाहते हैे मानव जिव्हा पर
उगना चाहते ह्दय पटल पर।
शब्द जीवन का है आधार
चलता इससे पूरा संसार
शब्द जीवन का है सार
शब्द देते हे हमें सन्देश
शब्दों से बनता शब्दकोश
स्ंावेदनाये,कामनायेंव भावनायें
शब्दों का उचित प्रयोग अपनायें
जीवन को सही व सरल बनाये।
शब्द